लखनऊ पहुंचे ओवैसी, यूपी का सियासी पारा गर्माया

लखनऊ, यूपी

एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी लखनऊ पहुंच गए हैं। निर्धारित समय से फ्लाइट लेट होने की वजह से ओवैसी लखनऊ लेट पहुंचे। एयरपोर्ट पर ओवैसी का एमआईएम कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार स्वागत किया। पार्टी के प्रदेश संयोजक शौकत अली ने एयरपोर्ट पर पार्टी अध्यक्ष अगवानी की। असदुद्दीन ओवैसी दो दिन लखनऊ में रहेंगे। इस दौरान उनका कई कार्यक्रम है।

सांसद ओवैसी एयरपोर्ट से सीधे दलित नेता राम लखन पासी के घर पहुंच गए। इस मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। ये मुलाकात एक स्थानीय मुस्लिम नेता के सहयोग से हुई हैं जो फिलहाल सपा में हैं और पार्टी में तरजीह ने मिलने से नाराज़ बताए जा रहे हैं। ओवैसी और पासी के बीच करीब 40 मिनट मुलाकात हुई। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने दलितों और मुसलमानों के पिछड़ेपन पर चर्चा की। इस दौरान राम लखन पासी ने दलितों पर हो रहे हमले का मुद्दा उठाया। रम लखन पासी ने सांसद असदुद्दीन ओवैसी की संसद में दलितों के पक्ष में आवाज़ उठाने के लिए ओवैसी की तारीफ की।

सूत्रों ने पीएनएस को बताया कि दोनों नेताओं के बीच यूपी में होने वाले विधान सभा चुनाव में दलित, पिछड़े और मुस्लिमों को एक साथ लाने की कवायद पर चर्चा हुई। मीटिंग में इस बात पर भी सहमित बनी की एक खास संगठन मुसलमानों और दलितों के खिलाफ साज़िश रच रहा है और संविधान की मुल भावना को बदलने की कोशिश कर रहा है। इस मुलाकात में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली साथ में थे।

इस मुलाकात के बाद ओवैसी वीवीआईपी गेस्ट हाउस जाएंगे। यहां नामज़ ज़ोहर अदा करेंगे और लंच करेंगे। इसके बाद सीधे मेडिकल कालेज के पास साइंटिफिक कंवेनशन सेंटर रवाना हो गए। यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मलेन हो रहा है। इस कार्यक्रम में पूरे प्रदेश के कार्यकर्ता आए हुए हैं। ओवैसी का शाम को भी कई कार्यक्रम हैं।