ओवैसी की यूपी में ताबड़तोड़ चार रैली, प्रशासन की अड़ंगेबाज़ी जारी

लखनऊ, यूपी

एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी की नज़रे अब यूपी पर टिक गई हैं। ओवैसी इस महीने यानी सितंबर में यूपी में चार बड़ी रैली करेंगे। एवैसी की दो रैली पूर्वी यूपी में और दो रैली पश्चिमी यूपी में होगी। पार्टी दूसरे दलों पर दबाव बनाने के लिए ऐसा कर रही है। असदुद्दीन ओवैसी आज भी एक निजी टीवी चैनल के प्रोग्राम में लखनऊ आए थे।

पीएनएस न्यूज़ एजेंसी से ख़ास बातचीत करते हुए पार्टी के प्रदेश संयोजक शौकत अली ने बताया कि पार्टी सदर असदुद्दीन ओवैसी की सितंबर महीने में 4 रैली होनी है। इनमें पहली रैली 18 सितंबर को बहराइच के वज़ीरगंज में होनी है। शौकत अली ने बताया कि 20 को कैराना ज़िले के शामली में रैली है, जबकि 25 को संतकबीरनगर ज़िले में रैली प्रस्तावित है। वहीं 27 सितंबर पश्चिम यूपी के अलीगढ़ में रैली होनी है। प्रदेश संयोजक ने बताया कि इन रैलियों की तैयारियां पूरे ज़ोरों पर चल रही हैं। पार्टी की स्थानीय यूनिट इसके लिए दिन-रात मेहनत कर रही है।

बहराइच के वज़ीरगंज़ में रैली
प्रदेश संयोजक शौकत अली ने कहा कि बहराइच की रैली 18 सितंबर है। इसकी इजाज़त प्रशासन ने दे दी है। रैली में भाग लेने के लिए सांसद असदुद्दीन ओवैसी 18 सितंबर को सुबह की फ्लाइट से दिल्ली से लखनऊ एयरपोर्ट आएंगे। यहां से शौकत अली पार्टी सदर को लेकर बहराइच जाएंगे। बहराइच पहुंचकर असदुद्दीन ओवैसी सीधे हज़रत सैयद सालार मसऊद गाज़ी रह. की दरगाह जाकर फातेहा पढ़ेंगे। इसके बाद सांसद ओवैसी सर्किट हाउस जाएंगे और वहां ज़ोहर की नमाज़ पढ़ेंगे। इसके बाद वो रैली स्थल वज़ीरगंज जाएंगे और लोगों को संबोधित करेंगे। रैली खत्म होने के बाद ओवैसी सीधे लखनऊ के लिए निकल पड़ेंगे और इसी दिन वह फ्लाइट से दिल्ली चले जाएंगे।

प्रशासन पर अड़ंगेबाज़ी का आरोप
प्रदेश संयोजक शौकत अली ने आरोप लगाया कि रैली की परमिशन के लिए पार्टी की तरफ से पत्र काफी दिन पहले दिए जा रहे हैं, लेकिन प्रशासन दो या तीन पहले की रैली की परमिशन दे रहा है। इससे कार्यकर्ताओं में असमंजस की स्थिति हो जाती है। शौकत अली ने कहा कि प्रशासन समाजवादी पार्टी के इशारे पर जानबूझकर देरी से परमिशन देता है ताकि एमआईएम की रैली में कम लोग आ पाए। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता हर रैली को कामयाब करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं।