लखनऊ, यूपी
देशभर में महिलाओं के सम्मान को लेकर भले ही बड़ी-बड़ी बातें की जा रही हों लेकिन सच्चाई ये है कि महिलाओं के खिलाफ न तो अपराध में कमी आ रही है और न ही उनके खिलाफ हो रही अभद्र टिप्पणी में कोई कमी है। एक तरफ केंद्र सरकार और राज्य सरकारें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चला रही हैं तो दूसरी तरफ न सिर्फ सिरफिरे लोग बल्कि सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारी भी महिलाओं के खिलाफ खुलेआम अपशब्दों का प्रयोग करने से नहीं चूक रहे हैं।
ताज़ा मामला लखनऊ का है जहां लखनऊ पुलिस में तैनात एक सिपाही ने जामिया यूनिवर्सिटी आंदोलन में प्रमुख किरदार निभाने वाली सफूरा जरगर के खिलाफ अशोभनीय और अभद्र टिप्पणी की है। सिपाही की इस हरकत के बाद शोसल मीडिया पर कोहराम मच गया। इस मामले में सैकड़ों लोगों ने ट्वीट करके पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। उसके बाद लखनऊ पुलिस ने सिपाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करके ऐसे लोगों को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में चौधरी अरविंद तलान नाम का सिपाही तैनात है। वो अलीगढ़ का रहने वाला है। हाल ही दिल्ली पुलिस ने जामिया की छात्रा सफूरा जरगर को गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के बाद सिपाही अरविंद ने फेसबुक की एक पेस्ट में कमेंट करते हुए लिखा कि “शाहीन बाग की एक शेरनी का शिकार हो गया। विरोध के चक्कर में निरोध लेना भूल गई थी।“
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
इसके बाद सिपाही की कमेंट वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग इस पोस्ट को लगातार शेयर करने लगे। कई लोगों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की और सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
आप प्रवक्ता के ट्वीट पर पुलिस एक्शन में आई
इस मामले में आम आदमी पार्टी के यूपी के प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने एक पोस्ट को रि-ट्वीट करते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को टैग किया। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वैभव महेश्वरी ने लिखा कि एक पुलिस वाला इस तरह से पुलिस की इमेज खराब कर रहा है। ऐसे मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के कार्रवाई करते हुए सिपाही अरविंद तलान को लाइन हाज़िर कर दिया। साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।