Breaking
11 Jul 2025, Fri

आगरा, यूपी

बीटीसी छात्रा से रेप करने के मामले में फरार चल रहे चित्रकूट में तैनात अतिरिक्त एसडीएम सौजन्य कुमार विश्वास के आगरा स्थित घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा की गई है। आगरा के दयालबाग स्थित घर पर झांसी पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा किया, लेकिन पुलिस के जाते ही कुर्की का नोटिस फाड़ दिया गया।

एसडीएम सौजन्य कुमार विश्वास पर बीटीसी छात्रा से रेप का आरोप है। छात्रा ने एसडीएम पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद झांसी जनपद के नवाबाद थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। अब उनके खिलाफ कुर्की का आदेश हुआ है।

रेप के आरोपी एसडीएम के माता-पिता ने कहा कि नोटिस बच्चों ने फाड़ दिया। एसडीएम की मां ने बताया कि उनके बेटे को खनन माफिया के द्वारा फंसाया गया है। घरवालों को कुछ भी नहीं पता है कि वह कहां हैं। दो महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है, लेकिन घरवालों से उनका संपर्क नहीं हुआ है। घरवालों का कहना है कि रेप के आरोप साजिश के तहत लगाए गए हैं।

By #AARECH