कांग्रेसी सरकार के कर्नाटक में ज़ाकिर नाइक की नो-इंट्री

बेंगलौर, कर्नाटक

कर्नाटक सरकार ने मशहूर मुस्लिम स्कालर डॉक्टर जाकिर नाइक को प्रोग्राम करने की इजाज़त देने से इंकार कर दिया है। कर्नाटक में जाकिर नाइक परमिशन न देने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले पछले साल दिसंबर 2015 में भी कर्नाटक की कांग्रसी सरकार के परमिशन ना देने के वजह से ज़ाकिर नाइक का प्रोग्राम कैंसिल हो चुका है। सरकार के इस फसेल की कई मुस्लिम संगठनों ने निंदा की है।

कर्नाटक सरकार ने हिन्दूवादी संगठनों के एतराज़ पर अब तक तीन बार इस्लामिक स्कालर डॉक्टर जाकिर नाइक को प्रोग्राम करने की परमिशन नहीं दी है। यहां के सलफी मूवमेंट से जुड़े एक लोगों ने कर्नाटक के गृहमंत्री से मिलकर प्रोग्राम की इज़ाज़त मांगी थी। स्थानीय कांग्रसी सरकार ने इंटेलीजेंस रिपोर्ट का हवाला देकर प्रोग्राम की इजाज़त नहीं दी।

सलफी सेंट्रल कमेटी के उपाध्यक्ष इस्माइल शफ्फी ने परमिशन ना देने पर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने मुसलमानों के मज़हबी आज़ादी को कुचलने का काम किया है और मुसलमानों के विश्वास को आधात पहुचाया है।