Breaking
12 Oct 2024, Sat

चुनाव से पहले नीतीश को बड़ा झटका, मंत्री पार्टी छोड़ने का किया एलान

SHYAM RAJAK RESIGN JDU MAY JOIN RJD 1 160820

पटना, बिहार

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई है हैं। इस बीच सत्ताधारी नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड को बड़ा झटका लगा है। बिहार सरकार के उद्योग मंत्री और पार्टी के दलित चेहरे के तौर पर मशहूर श्याम रजक ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। जानकारी के मुताबिक श्याम रजक काफी समय से पार्टी में अपनी अवहेलना से नाराज़ थे। यहीं वजह है कि उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पार्टी छोड़ने का फैसला ले लिया है।

तो राजद में होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक मंत्री श्याम रजक पार्टी छोड़ने के बाद फिर से अपने पुराने घर यानी राजद में शामिल होंगे। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। श्याम रजक सोमवार को 12 बजे विधानसभा अध्यक्ष के पास जाकर पार्टी की सदस्यता से भी इस्तीफा देंगे। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे जेडीयू के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।

लालू यादव के खास कहे जाते थे रजक
श्याम रजक को किसी जमाने में लालू यादव का खास कहा जाता था। उनके साथ रामकृपाल यादव की जोड़ी लालू के राम-श्याम के रूप में प्रचलित थी। राबड़ी देवी सरकार में श्याम रजक मंत्री थे।

नीतीश के साथ हो गए
लालू-राबड़ी से मोह भंग होने के बाद श्याम रजक 2009 में जेडीयू में शामिल हो गए। वो 2010 में जेडीयू के कोटे से विधायक बने और मंत्री बने। जब रजक 2015 में महागठबन्धन से विधायक बने थे तो उनको नीतीश सरकार में मंत्री नहीं बनाया गया था। राजद का साथ छोड़ बीजेपी के साथ आने पर रजक को नीतीश कुमार ने फिर से मंत्री बनाया था। ऐसे में ये कयास फिर से लगाए जा रहे हैं कि श्याम रजक चुनाव से पहले एक बार फिर से अपने पुराने घर यानी राजद का रूख करेंगे।