Breaking
19 Mar 2025, Wed

फोन टेपिंग नसीमुद्दीन की घटिया मानसिकता: अब्दुल मन्नान

अब्दुल क़य्यूम

लख़नऊ, यूपी
बीएसपी के निष्कासित नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर बीएसपी नेताओं के हमले जारी हैं। पिछले साल बीएसपी छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री अब्दुल मन्नान आज ही पार्टी में शामिल होकर नसीमुद्दीन पर जमकर बरसे। पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान ने कहा कि किसी संस्थान या पार्टी में बड़े औहदे पर बैठे लोग सबसे बात करते रहते हैं लेकिन इसका मतलब ये कत्तई नहीं कि उसका फोन रिकॉर्ड किया जाए। अब्दुल मन्नान ने कहा कि मैं फोन टेपिंग को बहुत ही घटिया मानता हूं।

पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान कहा कि वह ज़मीनी स्तर से जुड़े हुए नेता हैं और 1995 से बीएसपी में हैं। उन्होंने कहा कि मैं बीएसपी में घर वापसी कर रहा हूँ। बीएसपी ने हमेशा मुस्लिमों, दलितों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी बीएसपी से मुस्लिम समाज को दूर रखा। अब्दुल मन्नान यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि नसीमुद्दीन सिद्दीकी दलित समाज के कुछ लोगों से शिकायत करवा कर समर्पित नेताओं को पार्टी से बाहर करवा दिया।

इस मौके पर बीएससी के प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर ने सभी लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। पूर्व मंत्री अब्दुल मन्नान के साथ उनके भाई पूर्व एमएलसी अब्दुल हन्नान, ब्लॉक प्रमुख अब्दुल राफे, पूर्व विधायक सन्तराम, ब्लॉक प्रमुख संडीला डॉ० नन्हेंपाल समेत दर्जनों लोग पार्टी शामिल हुए।