Breaking
8 Oct 2024, Tue

अमरीका से निकलने वाली पत्रिका ‘टाइम’ ने 2019 के 100 प्रभावशाली लोगों की सूची जारी की है। इस सूची की खास बात यह है कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम नहीं है। लेकिन भारत के चिर प्रतिद्वंदी और पड़ोसी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम इसमें शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे साल इस सूची में जगह नही बना पाए हैं। उन्हें 2017 में इस सूची में तीसरे नंबर पर रखा गया था। उस साल अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप पांचवे नंबर था। यानी की नरेंद्र मोदी से पीछे।

इस सूची में शामिल राजनेताओं की सूची में पहले नंबर अमरीका के हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की नाम है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया बुधवार को शुरू की है। यह तीसरा मौका है जब महाभियोग की कार्रवाई को टीवी पर लाइव दिखाया जा रहा है।

दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों  सूची के राजनेताओं वाले सेक्शन में अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नाम दूसरे नाम पर है। ग्लोबल वार्मिंग के खतरे को लेकर दुनिया को आगाह करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ता  13 साल ग्रेटा थैनबर्ग तीसरे नंबर हैं।

मोदी की आलोचना
इस साल ‘टाइम’ ने अपने मई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कवर स्टोरी प्रकाशित की थी। इस स्टोरी का शीर्षक था, ‘INDIA’S DIVIDER IN CHIEF’। इस अंक के कवर को ट्वीट करते हुए टाइम ने लिखा था, ”टाइम्स का नया इंटरनेशनल कवर : क्या दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र मोदी सरकार को आने वाले और पांच साल बर्दाश्त कर सकता है?”

इस कहानी को लिखा था पत्रकार आतिश ताशीर ने। आतिश ने लिखा था, बहुसंख्यक आबादी नरेंद्र मोदी को एक ऐसे शख्स के रूप में देखती है, जो समाज में विभाजन करने का काम करता है।

डिवाइडर इन चीफ’
आतिश लेखिका और पत्रकार तवलीन सिंह के बेटे हैं। केंद्र सरकार ने आतिश ताशीर को दिया ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) का स्टेटस इसी महीने वापस ले लिया है। कुछ लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी सरकार आतिश के लेख से खुश नहीं थी। इसी का खमियाजा उन्हें उठाना पड़ा है।

‘टाइम’ ने अपना यह कवर उस समय बनाया था, जब भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे थे। भारतीय मीडिया में उन्हें जीतता हुआ दिखाया जा रहा था। लोकसभा चुनाव के नतीजे आए तो नरेंद्र सरकार ने प्रचंड बहुमत हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। नजीते आने के बाद ‘टाइम’ ने अपने सुर बदल लिए।

नतीजे आने के बाद ‘टाइम’ ने अपनी बेवसाइट पर 28 मई को एक लेख लिखकर नरेंद्र मोदी की तारीफ की। इस लेख को लिखा था मनोज लाडवा ने। उन्होंने लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से देश को एक किया, उस तरह कोई भी प्रधानमंत्री नहीं कर पाया। लाडवा प्रधानमंत्री की चुनाव प्रचार टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

By #AARECH