Breaking
6 Oct 2024, Sun

नई दिल्ली

दिल्ली के नरेला इलाके में एक जूता कारखाने में शनिवार देर रात आग लगने के कारण अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए दमकल की 24 गाड़ियों को भेजा गया। अधिकारियों ने रविवार सुबह मामले की जानकारी दी। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दो व्यक्तियों के इमारत के अंदर फंसे होने की आशंका है और उनकी तलाश की जा रही है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी अतुल गर्ग ने बताया कि आग जूता कारखाने के भूमिगत तल, भूतल और ऊपर की दो मंजिलों तक फैल गई। घटना के बारे में सूचना देर रात करीब 12 बजकर 45 मिनट पर मिली।

उन्होंने बताया कि दमकल की 24 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया, जिनकी मदद से आग को काबू में किया गया।

By #AARECH