Breaking
8 Oct 2024, Tue

कोरोना का कहर: बहरापन, आंखों में जलन समेत दिख रहे कई नये लक्षण

CORONA NEW VARIANT SEEN IN PATIENT 1 120421

नई दिल्ली

पूरी दुनिया में कोरोना की सेकेंड वेव ने कहर बरपा रखा है। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से कोहराम मचा हुआ है। आंकड़ों पर नज़र डाले तो पिछले दो दिनों से हर रोज़ डेढ़ लाख से ज्यादा नए केस सामने आ रहे हैं। खासकर कोरोना के नए वेरिएंट ने तो हर तरफ तबाही मचा दी है। दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे नंबर पर है। फिलहाल यहां एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा एक्टिव केस है।

कोरोना संक्रमण के नये लक्षण
कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ खास लक्षण होते हैं। इनमें सूखी खांसी, बुखार, खाने का स्वाद न आना और किसी चीज़ की गंध न लगना जैसे तमाम शामिल हैं, लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट के कई अलग ही लक्षण दिख रहे हैं। इसके अलावा कोरोना का नया रूप ज्यादा तेज़ी से फैल भी रहा है।

नए वेरिएंट के घातक लक्षण
विशेषज्ञों की माने तो कई अध्ययनों से पता चला है कि ये वायरस कुछ महत्वपूर्ण अंगों के साथ हमारे इम्यून सिस्टम को भी खराब कर देता है। इसलिए माना जा रहा है कि ये अधिक प्रभावशाली तरीकों से हमले कर रहा है। यहीं नहीं इनमें जूझ रहे मरीजों को शारीरिक रूप से काफी नुकसान हो रहा है। कोरोना में बुखार न लगना आम बात है, लेकिन इस नए वेरिएंट में मरीज़ को काफी तेज़ बुखार आता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि नए वेरिएंट के कई और लक्षण भी हैं। जैसे मरीज़ों में बहरापन, मांसपेशियों में दर्द, त्वचा में संक्रमण, पेट खराब होना और कंजक्टिवाइटिस यानी आखों में जलन का होना भी दिख रहा है।

चिकित्सकों की राय
कोरोना का इलाज कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक कोरोना के नए वेरिएंट के चलते कुछ नए लक्षण देखे जा रहे हैं। जैसे कि बुखार, मांसपेशियों में दर्द, सूखी और लगातार खांसी, और स्वाद न लगना. इसके अलाव सिरदर्द, चकत्ते, पेट में गड़बड़ी, हाथ और पैर की उंगलियों के रंग बदलना शामिल है।