Breaking
10 Oct 2024, Thu

नेकी के रास्ते पर चलें मुसलमान: उलमा

रामपुर, यूपी

रामपुर के पुराना गंज घेर इनायत उल्लाह खां स्थित सद्दन शाह मियां की मस्जिद में कुरान मुकम्मल हो गया। हाफिज मोहम्मद आजम खां ने कुरान सुनाया। समाअत के फराइज हाफिज मोहम्मद उबैद अदा कि ए। कारी सलीम ने रमजान की फजीलत बयान की। ऐ इमान वालों तुम पर रोजे फर्ज किए गए , ताकि तुम तक्वा अख्तियार करो। बाद में अमन-चैन और तरक्की की दुआ कराई। मौके पर हाफिज अंजारुल हक, मुराद कलीम खां, गुलफाम खां, शहजाद कलीम, फराज कलीम और जकी खां भी मौजूद रहे।