नई दिल्ली
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता रविशंकर प्रसाद ने एक बयान देकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि मुसलमान बीजेपी को वोट नहीं देते इसके बावजूद सरकार उनका ख्याल रखती है। रविशंकर प्रसाद ने ये बयान एक सावल के जवाब में दिया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाध ने कहा कि देश में हमारे 13 मुख्यमंत्री हैं। हम देश पर शासन कर रहे हैं। क्या हमने उद्योग या सेवा में काम करने वाले किसी भी मुसलमान को पीड़ित किया है? क्या हमने उन्हें कहीं भी खारिज कर दिया? हमें मुस्लिम वोट नहीं मिले। मैं स्पष्ट रूप से स्वीकार करता हूं, लेकिन क्या हमने उनका ख्याल रखा या नहीं? प्रसाद ने ये बातें मिडमाइन समिट में एक सवाल के जवाब में कहीं।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हम भारत की विविधता और संस्कृति को सलाम करते हैं। इसे देखने के दो तरीके हैं। मैं स्पष्ट रूप से कहूं तो बहुत लंबे समय से हमारे खिलाफ अभियान रहा है, लेकिन आज हम यहां भारत के लोगों के आशीर्वाद के कारण हैं। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री ने आगे कहा कि उन्होंने कई मुस्लिम बहुल गांवों का दौरा किया है। जहां कई मुस्लिम युवा कॉमन सर्विस सेंटर चला रहे हैं, जो लोगों को इंटरनेट के माध्यम से सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करता है।