Breaking
17 Jun 2025, Tue

मुस्लिम महिलाओं का श्रीराम से प्रेम, रामनवमी पर उतारी आरती, गाया भजन

रामनवमी के अवसर पर मुस्लिम महिला फाउंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान की ओर से रविवार को लमही स्थित सुभाष भवन में रामजन्म उत्सव मनाया गया। मुस्लिम महिलाओं ने श्रीराम की आरती उतारी। मुस्लिम महिलाओं ने मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाजनीन अंसारी द्वारा उर्दू में लिखा भजन गाया और उर्दू में लिखी आरती का गायन किया।

श्रीराम महाआरती के मुख्य अतिथि पातालपुरी मठ के पीठाधीश्वर एवं काशी धर्म परिषद के अध्यक्ष महंत बालक दास मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द्र का इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है, जहां सभी धर्मों के लोग भारत की उस महान संस्कृति को एक साथ जी रहे हैं। संस्थान के अध्यक्ष डॉ राजीव ने कहा कि शांति और एकता के लिए रामपंथ ही एकमात्र विकल्प है।