इटावा
मुस्लिम धर्मगुरु व मदरसा संचालकों ने मुस्लिम युवाओं को अग्निपथ योजना के फायदे बताये। साथ ही केंद्र सरकार की इस योजना को बेरोजगारी के हालात में एक अच्छी योजना बताया। पूरे देश में अग्निपथ योजना को लेकर हिंसक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस बीच शहर के कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में मस्जिद पंजाबियन के पेश इमाम मौलाना जाहिद रजा कादरी और इंस्टिट्यूट संचालक तारिक शम्सी ने मुस्लिम युवाओं को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया।
इस योजना का लाभ लेने के लिए उनको प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के माध्यम से बढ़ती हुई बेरोजगारी और सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवकों के लिए थल सेना, जल सेना, वायु सेना में अग्निपथ योजना के माध्यम से युवाओं को 4 वर्ष का रोजगार देने की योजना तैयार की है और उसको लागू किए जाने के लिए निर्देश दिए थे। जिसके बाद पूरे देश में धीरे-धीरे युवाओं ने अग्निपथ योजना का जमकर विरोध किया साथ ही इस विरोध में कई हिंसक घटनाएं भी सामने देखने को मिली थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने अपने इस फैसले में कुछ बदलाव करके इसको लागू किए जाने के लिए निर्देश दिए और युवाओं से इस योजना में भर्ती होने की अपील भी की थी। अग्निपथ योजना की ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी है।