अशफाक अहमद
लखनऊ, यूपी
राजधानी लखनऊ में नदवातुल उलेमा यूनिवर्सिटी में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक हुई। इस बैठक में बाबरी मस्जिद के सभी पक्षकारों ने भाग लिया। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्यों ने पत्रकारों से बातचीत नहीं की लेकिन सूत्रों के मुताबिक कई मुद्दे पर आम सहमति से फैसला लिया गया।
बैठक में अयोध्या से आए पक्षकार इकबाल अंसारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी बनाई है, हम उसका सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट अपना काम करेगा, मध्यस्थता पैनल अपना काम करेगा। इकबाल अंसारी ने कहा कि ये मसला 70 साल से फंसा हुआ है, अब इसका हल होना ज़रूरी है। मसले को अमन चैन से हल करना बहुत ज़रूरी है।
इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या में जो पैनल है उससे अभी कोई बात नही हुई है। पैनल में श्री श्री रविशंकर के नाम पर विवाद है। दरअसल श्री श्री रविशंकर के इस मामले में पहले से ही कई विवादित बयान आ चुके हैं। शायद यहीं वजह है कि मुस्लिम पक्षकार इसका विरोध कर रहे हैं। इकबाल अंसारी ने कहा कि श्री श्री के नाम को तो कई साधु-संत भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर पैनल जायज़ बात करेगा तो हम उस बात को मानेंगे।
पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष मौलाना सैयद राबे बसनी नदवी, मौलाना वली रहमानी, ज़फरयाब जीलानी, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली समेत करीब सभी सदस्यों मौजूद रहे।