Breaking
10 Oct 2024, Thu

मुस्लिम कमेटी ने काला बिल्ला लगाकर जुम्मे की नमाज अदा की

चाकुलिया। चाकुलिया मुस्लिम बस्ती के मस्जिद परिसर में शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने काला बिल्ला लगाकर जुम्मे की नामाज अदा की।मौके पर मुस्लिम कमेटी के सदस्य सह पार्षद मो गुलाब,मो अफजल,सकिल खान,कलिम खान,इनामुल खान,सेहबाज़ हुसैन, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद मजनू,मोहम्मद रिजवान, शमशाद अख्तर,रेहान खान उपस्थित थे।