Breaking
8 Oct 2024, Tue

लखनऊ, यूपी

आज का मंगलवार पुलिस प्रशासन के लिए अमंगल रहा। बिजनौर के कोर्ट में जज के सामने ही चार बदमाशो ने हत्‍या आरोपी की गोली मारकर हत्‍या कर दी। इस घटना में सिपाही सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जज ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। हत्‍याकांड का अंजाम देने के बाद चारो बदमाशो ने उसी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बसपा नेता एहसान अंसारी व उनके भतीजे की हत्‍या के आरोपी शहनवाज व अन्‍य आरोपियो की कोर्ट में पेशी थी। पेशी के दौरान अदालत में कार्रवाई चल ही रही थी तभी आधुनिक असलहा लिये हुए चार बदमाशों ने कोर्ट में प्रवेश किया और कोर्ट का दरवाजा बंद करके हत्‍या आरोपी शहनवाज के ऊपर लक्ष्‍य करके अंधाधुंध गोलियां बरसाने लगे।

इस गोलीबारी में शहनवाज की घटना स्‍थल पर ही मौत हो गयी, जबकि आरोपी जब्‍बार और यूपी पुलिस का सिपाही मनीष गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्‍हे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। अंधाधुंध गोलीबारी से भयभीत जज ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। हत्‍या को अंजाम देने के बाद बदमाशो ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जबकि पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह का दावा है कि पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाशो को पकड़ लिया है।

यूपी में अपराधियों की इस दुस्साहसिक वारदात से बिजनौर कोर्ट के आसपास डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक बिजनौर ने बताया कि बदमाशो में मृतक बसपा नेता एहसान अंसारी का पुत्र व उसके तीन दोस्‍त थे। सुरक्षा में चूक कहाँ से हुई इस मामले की जांच कराई जा रही है। उक्त घटना के बाद से बिजनौर जिला कोर्ट को सील कर दिया गया है।

By #AARECH