Breaking
27 Mar 2025, Thu

लखनऊ, यूपी

वैसे तो सपा की इफ्तार पार्टी हमेशा चर्चा में रहती है। इस बार पांच साल बाद सत्ता से बाहर होने के बाद समाजवादी पार्टी की ये पहली इफ्तार पार्टी थी। लोगों की नज़रे इस इफ्तार पार्टी पर थी क्योंकि हर कोई ये जानना चाहता था कि सत्ता से बाहर होने के बाद कौन-कौन इफ्तार में शामिल होता है। पर इस बार सपा के अपने ही नहीं आए। बाकी तो कार्यकर्ताओं की भीड़ पहेल जैसी थी।

अपनों ने बनाई दूरी  
ऐसा पहली बार हुआ कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष, अखिलेश के पिता और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ही इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए। सपा के कद्दावर नेता आज़म कान भी इफ्तार पार्टी में नहीं आए। आज़म के ना आने की चर्चा हर तरफ थी। दरअसल सपा में मुसलमानों के सबसे बड़े चेहरे के रूप में आज़म खान ही हैँ। अखिलेश यादव के चचा शिवपाल सिंह यादव भी इफ्तार में नहीं आए। जबकि ये तीने नेता लखनऊ में मौजूद थे।

मौलानाओं की रही भीड़
समाजवादी पार्टी के रोज़ा इफ्तार में लखनऊ ही नहीं प्रदेश के दूसरे हिस्से से भी कई मौलाना को बुलाया गया था। दरअसल अखिलेश ये संदेश देना चाहते थे कि बातें कुछ भी कहीं जाए पर मुसलमान उनके साथ हैं। शिरकत करने वालों में प्रमुख रूप से मौलाना सईदुर्रहमान आजमी, प्रिन्सिपल नदवा कॉलेज, मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, इमाम ईदगाह, लखनऊ, मौलाना सैफ अब्बास, अध्यक्ष चाँद शिया कमेटी, मौलाना अब्दुल मन्नान, शाही इमाम मस्जिद टीले वाली, लखनऊ, मौलाना सईद साहब , इमाम-उ-ईदगाह, उजरियांव, गोमतीनगर, लखनऊ, जनाब वासिक वारसी, सज्जादा नशीन, देवा शरीफ, जनाब राशिद अली मिनाई, दरगाह शमीना शाह, लखनऊ शामिल थे।

मुस्लिम संस्थाओं के लोग हुए शामिल
की मुस्लिम संस्थाओं के लोग भी शामिल हुए इनमें लाल बाबा कादिरी, आगरा सज्जादा नशीन, जफ़रयाब जिलानी पूर्व अपर महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश, मौलाना कफील अशरफ, मौलाना शाहिद नदवी, मौलाना फरमान नदवी- शाही इमाम मस्जिद नदवा कॉलेज लखनऊ, सज्जादा नशीन किछौछा शरीफ, हाफिज़ सगीर साहब सदर मुस्लिम मसाइल बोर्ड उत्तर प्रदेश तथा अनीस अंसारी ने भी शिरकत की। रोज़ा इफ्तार में मौलाना अमानुल्लाह नदवी अमीर-उ-जमात लखनऊ, सूफिया खातून प्रिन्सिपल मदरसा इस्लामिया, जरीना उस्मानी चेयरमैन महिला आयोग, ख्वाजा यूनुस संस्थापक इरम कॉलेज, मौलाना कौसर नदवी इमाम मस्जिद मुंशीपुलिया, डा. आरफा खानम प्रिन्सिपल इरम कॉलेज लखनऊ, आफताब आलम, भी शामिल हुए।

शायरों का रहा जमघट
रोज़ा इफ्तार में नवाब मीर जाफ़र अब्दुल्ला, यशभारती सम्मान प्राप्त अनवर जलालपुरी, उर्दू के मशहूर शायर वसीम बरेलवी (एम.एल.सी.) उर्दू के मशहूर शायर शारिब रूदौलवी, रूदौली शरीफ, गुलाम शरफुद्दीन गुलायन भदोही, नय्यर जलालपुरी, विभागाध्यक्ष, उर्दू विभाग लखनऊ यूनिवर्सिटी भी मौजूद रहे।

पार्टी के कई नेता हुए शामिल
रोजेदारों का स्वागत समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, सांसद बेनी प्रसाद वर्मा, प्रमोद तिवारी (कांग्रेस नेता), सीपीआई नेता अतुल अंजान, नेता विरोधी दल विधानसभा रामगोविंद चौधरी, नेता विपक्ष विधान परिषद अहमद हसन, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, पूर्व मंत्रियों बलराम यादव, राजेंद्र चौधरी, सांसद धर्मेन्द्र यादव, नीरज शेखर, पारस नाथ यादव, राममूर्ति वर्मा, अरविन्द सिंह गोप, ओम प्रकाश सिंह, विनोद सिंह उर्फ पंड़ित सिंह, शैलेंद्र यादव, ललई, कमाल अख्तर, अभिषेक मिश्र एवं नितिन अग्रवाल विधायक, एसआरएस यादव, अरविन्द कुमार सिंह एम.एल.सी. अबू आसिम आजमी, जावेद आब्दी ने भी किया।