Breaking
16 Jun 2025, Mon

मुख़्तार अंसारी को मिली पैरोल, पूर्वांचल में करेंगे सपा का सफाया!

नई दिल्ली/लखनऊ

पूर्वांचल के माफिया और मऊ से विधायक मुख्‍तार अंसारी को दिल्ली की एक अदालत ने चुनाव में प्रचार करने के लिए आज पेरोल दे दिया। मऊ में मुख्तार अंसारी के प्रतिनिधि मुजाहिद ने बताया कि नई दिल्ली की सीबीआई अदालत ने 15 दिन का पेरोल दिया है। पैरोल होने के बाद वे अब जल्द ही चुनाव प्रचार करेंगे।

मालूम हो की मुख़्तार अंसारी पिछले 2006 से जेल मई हैं। वो लगातार मऊ से चुनाव जीत रहे हैं। हल ही में उनकी पार्टी कौमी एकता दल का बीएसपी में विलय हुआ है। बीएसपी ने मुख़्तार अंसारी को मऊ से टिकट दिया है। साथ ही उनके बेटे अब्बास अंसारी को घोसी से और उनके भाई सिब्गतुलाह अंसारी को मोहम्मदाबाद से टिकट दिया है।

मालूम हो कि मुख्तार अंसारी पर कुल 13 आपराधिक मुकदमे चल रहे हैं। इन मुकदमे में हत्या, मारपीट, हत्या के प्रयास सहित गैंगस्टर आदि के विभिन्न जनपदों के मुकदमे शामिल हैं। मुख़्तार अंसारी के जेल से बाहर आने से पूर्वांचल की राजनीती में सपा को नुकसान हो सकता है। पूर्वांचल के कई ज़िलों में मुख़्तार अंसारी का काफी प्रभाव है।