Breaking
17 Jun 2025, Tue

बिहार के सबसे पिछड़े इलाके में पहुंचे सांसद ओवैसी

किशनगंज, बिहार

एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी दो दिन के दौरे पर बिहार पहुंचे। ओवैसी बिहार राज्य के सबसे पिछले इलाके में शुमार किये जाने वाले सीमांचल के किशनगंज पहुंचे और इस क्षेत्र में कई इलाकों का दौरा किया। दरअसल बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान एमआईएम ने यहां से अपने उम्मीदवार उतारे थे। मुस्लिम बहुल्य इस इलाके के बुनियादी मुद्दे पर ओवैसी लगातार आवाज़ उठाते रहे हैं। वह बिहार विधान सभा चुनाव बाद कई बार प्रदेश का दौरा कर चुके हैं।

सांसद ओवैसी अपने दौरे में किशनगंज के सबसे पिछड़े इलाके टेढ़ागाछ गए। वहां उन्होंने लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। ओवैसी ने यहां के जमीनी हालात को करीब से देखा और उन इलाकों में भी गए जहां पिछले साल बाढ़ से काफी नुकसान हुआ था। ओवैसी ने लोगों को यकीन दिलाया कि वह उनकी बात संसद में उठाएंगे। ओवैसी ने एक स्कूल के कार्यक्रम में भाग लिया।

सांसद ओवैसी के दौरे को लेकर पीएनएस से बातचीत में एमआईएम के बिहार यूनिट के अध्यक्ष अख्तरूल इमान ने बताया कि सीमांचल इलाका बिहार का सबसे पिछड़ा इलाका है। एक तरफ यहां शिक्षा के लिए सरकारी स्कूलों की बेहद कमी है तो दूसरी तरफ जो स्कूल हैं वहां टीचर नहीं है। अख्तरूल इमान ने बताया कि यहां रोजगार के साधन बिल्कुल नहीं है। लोग पलायम करने पर मजबूर हैं।

अख्तरूल ईमान ने बताया कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने यहां आकर वादा किया था कि इस इलाके का विकास किया जाएगा लेकिन चुनाव के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक यहां कोई काम नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि टेढ़ागाछ इलाका जहां सांसद ओवैसी ने दौरा किया वह नदियों से घिरा है। लोगों को आज़ादी के 70 साल बाद भी एक रास्ता नसीब नहीं हुआ है। पीपे के पुल से लोग नदी पार करते हैं। उन्होंने कहा कि यहां सरकार की सरपरस्ती में पैसा वसूला जा रहा है, लेकिन न तो रोड बन रहा है और न ही पुल।

अख्तरूल ईमान ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ओवैसी ने कहा है कि वह संसद में इस मुद्दे पर आवाज़ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने इस इलाके के विकास के लिए आर्टिकिल 371 के तहत विकास परिषद बनाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पार्टी इस मुद्दे की लड़ाई लड़ती रहेगी।