Breaking
28 Apr 2025, Mon

मध्य प्रदेश: गोरक्षक आतंकियों ने एक मुस्लिम की हत्या की, दूसरा कोमा में

GAURAKSHAK BEATEN MUSLIM IM MADHYA PRADESH 3 200518

सतना, मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के सतना ज़िले से बड़ी खबर है। यहां के एक गांव में गोहत्या के शक में गोरक्षक आतंकियों ने गांव के ही दो मुस्लिम युवकों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई, वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना गुरुवार देर रात की है। इस मामले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सतना ज़िले के बदेरा थाना क्षेत्र के अमगार गांव में गुरुवार देर रात गोरक्षक आतंकियों ने गांव के ही रहने वाले 45 साल के सिराज और 33 साल के मोहम्मद शकील को गोहत्या के शक में पीटा। पुलिस ने बताया कि दो ग्रामीणों ने कुछ लोगों को मवेशियों के साथ देखा था। उन्होंने गो हत्या की सूचना गांव वालों को दी। इसके बाद गोरक्षकों ने सिराज और शकील को घेर लिया और पीट-पीट कर दोनों को मरणासन्न हालत में छोड़ गए।

पुलिस के पहुंचने तक सिराज की मौत हो चुकी थी। वहीं, शकील को जबलपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। शकील फिलहाल कोमा में है। पुलिस के मुताबिक दोनों घायलों को पहले अस्पताल ले जाया गया। सिराज दम तोड़ चुका था जबकि शकील को पहले सतना के अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जबलपुर रैफर कर दिया गया। शकील का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

रीवा के आईजी उमेश जोगा ने बताया कि इस मामले में दोनों ही पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने पूरे मामले में शनिवार को चार लोगों की गिरफ़्तारी भी की है। सभी को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों के नाम पवन सिंह, विजय सिंह, नारायण सिंह और फूलसिंह हैं। सिराज की पत्नी शहीदुन्ननिशा के मुताबिक सिराज टेलरिंग का काम करते थे, और किराए के मकान में रहते थे। उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है। वहीं, शकील पेशे से ड्राइवर हैं और फिलहाल ज़िंदगी और मौत से लड़ रहे हैं।