लखनऊ, यूपी
लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर सपा-बीएसपी-आरएलडी गठबंधन कोई भी कसर छोड़ने को तैयार नहीं है। पिछले दो चुनावों में मात खाने के बाद एक तरफ बीएसपी जहां नई रणनीति के साथ मैदान में हैं, तो समाजवादी पार्टी अपनी सभी विंग के साथ चुनाव में जुटी हुई है।
इसी कड़ी में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद ने लखनऊ में समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी एडवोकेट आज़म खान के घर पर एक महत्वपूर्ण मीटिंग की। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के बचे तीन चरण को लेकर रणनीति बनाई गई। दरअसल बाकी बचे 3 चरणों में कई ऐसी सीटे हैं जहां मुस्लिमों की जनसंख्या ज्यादा है ऐसे में समाजवादी पार्टी की अल्पसंख्यक सभा इन सीटों पर खास तवज्जो देते हुए पार्टी और गठबंधन को जीत दिलाने के लिए नई रणनीति के साथ मैदान में उतरी है।
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद ने पीएनएस से बातचीत में बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अभी जो तीन चरणों के चुनाव हुए हैं उनमें गठबंधन को एकतरफा जीत मिल रही है, वहीं बीजेपी की करारी हार हो रही है। उन्होंने कहा की केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार से जनता पूरी तरह से ऊब चुकी है। हाजी रियाज ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार बनी है ना तो युवाओं के लिए रोजगार है और ना ही किसानों को कोई फायदा हो रहा है। सपा सरकार के दौरान मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा कराए गए विकास कार्य को मौजूदा सरकार दोबारा फीता काट रही है। उन्होंने कहा कि जो भी सपा सरकार में विकास कार्य शुरू किए गए थे वह ठप पड़े हुए हैं। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था के नाम पर सिर्फ गरीबों, दलितों , पिछड़ों को मारा पीटा जा रहा है।
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी आज़म खान ने कहा की पूर्वांचल की कई सीटों पर अल्पसंख्यक सभा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य दिन रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं जौनपुर, आजमगढ़ समेत कई सीटों पर और कई इलाकों में दौरे कर चुके हैं, हर जगह सिर्फ गठबंधन ही दिखाई दे रहा है। आजम खान ने बताया पूर्वांचल में बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा और गठबंधन की महा जीत होगी।
इस मौके पर समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के कई नेता मौजूद थे।