Breaking
4 Dec 2024, Wed

मंत्री जी ने दलित के घर होटल का खाना खूब छक कर खाया

UP MINISTER EAT HOTEL FOOD IN DALIT HOME 1 020518

अलीगढ़, यूपी

प्रदेश की योगी सरकार दलितों के लिए कई योजना बनाने का दावा कर रही है, साथ ही साथ वह नाराज़ दलितों को पार्टी से जोड़ने अब उनके घर जाकर खाना खाने का कार्यक्रम  कर रही है। योगी सरकार के इस कार्यक्रम को उन्ही के मंत्री सिर्फ दिखावे के लिए कर रहे हैं। ताज़ा मामला अलीगढ़ का है जहां योगी सरकार के एक मंत्री ने होटल का खाना मंगाकर दिलत के घर खूब छक कर खाया। ये खबर बाहर आते ही विवाद खड़ा हो गया है।

प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री सुरेश राणा मंगलवार को जब अलीगढ़ में एक दलित के घर खाना खाने पहुंचे तो बढ़े ही लाव-लश्कर के साथ होटल से मंगाया हुआ खाना खाया। दलितों के साथ जुड़ा रहने की छवि बनाने में जुटी यूपी सरकार के लिए ये दांव उल्टा पड़ गया। हालांकि, सुरेश राणा का कहना है कि खाना गांव के दलितों के द्वारा ही बनाया गया था। इसका आयोजन दलित विधायक ने किया था। सुरेश राणा ने कहा कि कुछ लोगों को पीएम मोदी और सीएम योगी का काम पसंद नहीं आ रहा है, इसलिए इस प्रकार के विवाद पैदा कर रहे हैं।

अलीगढ़ की तहसील खैर इलाके में मंत्री सुरेण राणा खाना खाने पहुंचे तो उन्होंने वहां सलाद, दाल-मखनी, छोले-चावल, पालक-पनीर, उड़द की दाल, मिक्स वेज, रायता, तंदूरी रोटी के अलावा मिठाई में गुलाब-जामुन, कॉफी और मिनरल वाटर का जमकर लुत्फ उठाया। इतना ही नहीं बीजेपी की ओर से कोशिश है कि सरकार के मंत्री दलित के घर ही रात गुजारें और खाना वहां पर खाएं। लेकिन, सुरेश राणा दलित के घर पर रुकने की बजाय सामुदायिक केंद्र में रुके जहां उनके आराम के लिए पूरा इंतजाम किया गया था।

मालूम हो कि पिछले दिनों योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश के प्रतापगढ़ इलाके में दलित परिवार के घर जाकर खाना खाया था। योगी के दलित के घर खाना खाने को लेकर भी विवाद हुआ था। तब कहा गया था कि योगी के लिए रोटी उनकी ही मंत्री स्वाति सिंह ने ही बनाई थी। मालूम हो कि स्वाति सिंह ठाकुर जाति से आती हैं, जिसको लेकर बीएसपी ने योगी पर निशाना साधा था।