Breaking
17 Jun 2025, Tue

लखनऊ, यूपी

अखिलेश सरकार के विकलांग कल्याण विभाग में सलाहकार दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अनीस मंसूरी ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अनीस मंसूरी बीएसपी में शामिल हो गए हैं। अनीस मंसूरी ने कहा कि वह अपने पुराने घर वापस लौट आये हैं। उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने जो मुसलामानों से वादे किए थे उनको पूरा नहीं किया गया। अनीस मंसूरी पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है। इस मौके पर बीएसपी के महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उनका पार्टी में स्वागत किया।

सोमवार को राजधानी लखनऊ के अकबरी गेट पर बीएसपी के उम्मीदवार अरमान खान ने जनसभा आयोजित की थी। इसमें बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी खासतोर पर मौजूद थे। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीजेपी और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा की 5 साल की सरकार में सिर्फ दंगे हुए हैं। काम बोलता है का नारा देकर जनता के साथ सिर्फ धोखा किया गया। नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि सपा ने मुसलमानों के साथ सिर्फ धोखा किया है। प्रदेश की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है।

नसीमुद्दीनी सिद्दीकी ने कहा कि केंद्र सरकार ने नोटबंदी करके पूरे देश को लाइन में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के साफ आदेश हैं कि कोई भी पार्टी चुनाव में जाति-धर्म की बात नहीं करेगी। मगर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मंदिर निर्माण को अपने घोषणापत्र में शामिल करके सुप्रीम कोर्ट के अवहेलना करते है। उन्होंने चुनाव आयोग से अमित शाह को गिरफ्तार करने की मांग की।

इस मौके पर सपा छोड़कर बीएसपी में शामिल हुए अनीस मंसूरी ने ने सपा और कांग्रेस गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि अखिलेश बोलते हैं कि काम बोलता है। अगर सपा सरकार ने काम किया होता तो कांग्रेस से समझौते की ज़रूरत न पड़ती। सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में मुसलमानों का कोई काम नहीं किया। जनसभा में पश्चिम विधानसभा सीट से बीएसपी उम्मीदवार अरमान खान, बीएसपी नेता इंतज़ार आब्दी समेत कई नेता मौजूद थे।