Breaking
19 Mar 2025, Wed

मालेगांव, महाराष्ट्र

मालेगांव महानगर पालिका के चुनाव में एमआईएम के 7 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं पार्टी को भिवंडी और पनवेल में हार का सामना करना पड़ा है। इन तीनों नगर महापालिका के लिए बुधवार को मतदान हुए थे। मालेगांव में जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने खूब जश्न मनाया।

मालेगांव नगर महापालिका में कांग्रेस को सबसे ज़्यादा 28 सीटें मिली है, जबकि बीजेपी 9 सीट के साथ चौथे नम्बर पर है। गौरतलब है कि मुस्लिम आबादी वाले इस क्षेत्र में बीजेपी ने कोई कसर नहीं छोड़ी थी। यहां बीजेपी ने 29 मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए थे। इसके अलावा एनसीपी को 20 सीटें, शिवसेना को 13 और अन्य के हिस्से में 7 सीटें मिली हैं।

एमआईएम के विजयी उम्मीदवार

वार्ड नंबर विजयी उम्मीदवार
17 सादिया लईक अहमद
18 हाजी अब्दुल माजिद
18 कुलसुम बी रफीक़
21 शेख मोहम्मद यूनुस शेख ईसा
21 मोमिन रज़िया शाहिद अहमद
21 शेख रहीमा बी
21 शेख खालिद परवेज़

मालेगांव के चुनाव में एमआईएम के 37 उम्मीदवार मैदान में उतारे थे। यहां पार्टी के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की रैली भी हुई थी। इसके साथ ही स्थानीय नेताओं ने यहां काफी मेहनत की।