बिहार चुनाव में एमआईएम का खराब प्रदर्शन

किशनगंज, बिहार

बिहार विधान सभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी एमआईएम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। यहां पार्टी को एक भी सीट पर जीत हासिल नहीं हुई। पार्टी ने बिहार में 6 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उम्मीदवारों के प्रचार में कई रैलियां की थी।

राष्ट्रीय पार्टी बनाने का सपना लेकर बिहार विधानसभा चुनावों में उतरे असदुद्दीन ओवैसी के लिए नतीजा निराशा देने वाला है। पार्टी को उम्मीद थी कि कम से कम दो-तीन सीटों पर उसे जीत हासिल हो सकती है। पार्टी को सबसे ज़्यादा उम्मीद प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान से थी लेकिन वो भी चुनाव हार गए। हालंकि वो इस सीट पर 37,086 वोट हासिल करके दूसरे नंबर पर थे।

पार्टी की तरफ से चुनाव लड़े बाकी उम्मदवारों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा।

शुरुआती रूझानों में एमआईएम एक सीट पर आगे चल रही थी लेकिन बाद में पिछड़ गई। एमआईएम ने किशनगंज, रानीगंज, बैसी, अमूर, बलरामपुर और कोचाधामन से अपने प्रत्याशी उतारे थे। पार्टी को चुनाव में 6 सीटों पर 80,248 वोट मिले जो कुल पड़े वोटों का 0.2 फीसदी है।

बिहार चुनाव में उतरने के एलान के समय असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि सीमाचंल क्षेत्र काफी पिछड़ा हुआ है और इसके विकास के लिए उनकी पार्टी काम करेगी। चुनाव के दौरान सांसद ओवैसी लगातार चुनाव प्रचार के लिए बिहार में डटे रहे। पार्टी के दूसरे नेताओं ने प्रचार किया। पार्टी के तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी की एक ही रैली हुई थी। गौरतलब है कि सीमांचल में मुस्लिम मतदाताओं की तादाद है।