Breaking
4 Dec 2024, Wed

लखनऊ, यूपी

महाराजगंज में एआईएमआईएम की होने वाली पहली रैली की तैयारियां ज़ोरों पर हैं। इस रैली में पार्टी के कई सीनियर नेताओं के भाग लेने के की उम्मीद है। इसी क्रम में पार्टी के सीनियर नेताओं का लखनऊ आना शुरु हो गया है।

आज लखनऊ एयरपोर्ट पर पार्टी के महासचिव सैयद अहमद पाशा कादरी और पार्टी के वरिष्ठ नेता और हैदराबाद के पूर्व मेयर माजिद हुसैन, पार्टी के सीनियर नेता सैयद खिज़ार पाशा लखनऊ पहुंचे। एयर पोर्ट पर इन नेताओं के स्वागत के लिए प्रदेश संयोजक शौकत अली, प्रदेश उपाध्यक्ष हामिद संजरी समेत पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर इन नेताओं को बुके देकर स्वागत किया गया।

पीएनएस न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हामिद संजरी ने बताया कि महाराजगंज की रैली के बाद प्रदेश में इस तरह की कई रैलियों का आयोजन किया जाएगा। इन रैलियों के बाद पार्टी के सदर की रैली की जाएगी। इसके बाद सभी नेता और कार्यकर्ता महाराजगंज में होने वाली पार्टी की रैली में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।