Breaking
19 Mar 2025, Wed

एमआईएम में पूर्वांचल प्रभारी बीमार, दिल्ली में हास्पिटल में भर्ती

फरियाद मेकरानी

नई दिल्ली

एमआईएम के कद्दावर नेता और पूर्वांचल के प्रभारी हाजी अली अहमद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती हैं। हाजी अली अहमद किसी ज़रूरी काम से दिल्ली गए थे। परसों दिन में उन्होंने तेज़ पेट दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें दिल्ली के करीब करनाल के एक प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।

पीएनएस को मिली जानकारी के अनुसार हाजी अली अहमद कुछ ज़रूरी काम से दिल्ली गए थे। शनिचर को उन्हें पेट में तेज़ दर्द हुआ। इसके बाद लोगों ने उन्हें करीब के शहर करनाल के श्रृद्धा अस्पताल में भर्ती करया। जहां उनका इलाज हो रहा है।

डॉक्टरों के मुताबिक ये फूड प्वाज़निंग हो सकता है जो गर्मी के दिनों में अकसर होता है। एहतियात के तौर पर डॉक्टरों ने कुछ जांच कराई है। रिपोर्ट आने का इंतज़ार है। फिलहाल वो बेहतर हैं और उम्मीद है कि कल तक डिस्चार्ज हो जाएंगे।

हाजी अली अहमद पिछले तीन दशक से राजनीति में सक्रिय हैं। उन्होंने कुछ महीने पहले एमआईएम ज्वाइन किया। उन्हें पार्टी का पूर्वांचल का प्रभारी बनाया गया। हाजी अली अहमद ने पूर्वांचल के ज़िले का दौरा किया और पार्टी को इन ज़िलों में खड़ा करने में बेहतर रोल अदा किया।। डॉक्टरों ने जल्ही उन्हें

2 thoughts on “एमआईएम में पूर्वांचल प्रभारी बीमार, दिल्ली में हास्पिटल में भर्ती”

Comments are closed.