Breaking
8 Feb 2025, Sat

इफ्तार पार्टी में शामिल हुए एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष

मोहम्मद शारिक ख़ान

जौनपुर, यूपी
एमआईएम की जौनपुर यूनिट ने जुमेरात को शानदार रोज़ा इफ्तार का आयोजन किया। ये इफ्तार पार्टी के बदलापुर कार्यालय में आयोजित की गई। इफ्तार पार्टी में एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली खास तौर पर मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रदेश और ज़िला यूनिट के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।

इफ्तार से पहले मुल्क की सलामती और तरक्की के लिए खासतौर पर दुआ की गई। इफ्तार के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि रमज़ान का महीना बरकतों और इबादतों का महीना है। इस पाक महीने में जितना हो सके इबादत करना चाहिए। इसके साथ ही गरीबों, मिस्कीनों और ज़रूरतमंदों की ज़्यादा से ज़्यादा मदद करनी चाहिए। इस पाक महीने का सभी लोग इंतज़ार करते हैं।

पार्टी के ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने इफ्तार पार्टी में आए सभी रोज़ेदारों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर ज़िला महासचिव सफीउद्दीन, कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, उपाध्यक्ष महताब अंसारी, सभासद शाहनवाज़ अहमद, नगर अध्यक्ष अयाज़ अहमद, आशिक सिद्दीकी, तारिक, सत्यम वर्मा, सुभाष सिंह, सलीम राइन, रियाज़ अंसारी, मंज़ूर अहमद, आमिर, अशहर, नियामत समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।