Breaking
6 Oct 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में हुई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में जौनपुर से सांसद श्याम सिंह यादव के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। राजधानी लखनऊ में आयोजित बीएसपी संसदीय दल की बैठक में मायावती ने श्याम सिंह यादव को बीएसपी संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया है।

इसके साथ ही मायावती ने अमरोहा से बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली को दोबारा बसपा के लोकसभा संसदीय दल का नेता बनाने का एलान किया। इस एलान के साथ ही कुंवर दानिश अली के समर्थकों में हर्ष व्याप्त हो गया।

गौरतलब हो कि जौनपुर संसदीय सीट से बीएसपी के सांसद श्याम सिंह यादव पिछले दिनों जौनपुर ने सपा कार्यालय पर आयोजिक एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहां पर बीएसपी सांसद ने सपा नेताओं और अखिलेश यादव की जमकर तारीफ की थी। यही नहीं उन्होंने ये भी कहा था कि उनके सपा नेताओं से अब भी बेहतर संबंध हैं।

इसके बाद ये खबर खूब वायरल हुई। तभी ऐसा माना जा रहा था कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती उन पर कार्रवाई कर सकती है। दरअसल ज़िले के कई नेताओं ने उनकी शिकायत भी बीएसपी सुप्रीमों से की थी। इसके बाद पार्टी मुखिया ने संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए संसदीय दल के नेता पद से हटाने की घोषणा कर दी।

By #AARECH