लखनऊ, यूपी
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और आरएसएस पर फिर निशाना साधा है। मायावती में कोलकाता में हुई हिंसा में बीजेपी और आरएसएस को जिम्मेदार बताया। मासावती ने ममता बनर्जी के साथ खड़े होते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सोची समझी रणनीति के तहत बंगाल को टारगेट कर रही है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को सीधे-सीधे टारगेट किया गया है।
मायावती ने कहा कि जनता का ध्यान बांटने के लिए बीजेपी ने संघ के साथ मिलकर ये काम किया है। गुरू और चेले ममता बनर्जी के पीछे पड़े हैं। केंद्र ममता और उनकी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। पीएम मोदी बंगाल के मुद्दे को बनाए रखना चाहते है। मायावती ने कहा कि बंगाल में बीजेपी को करारा जवाब मिलेगा।
मायावती ने कहा कि बंगाल में एक दिन पहले प्रचार पर रोक लगाना गलत है। बीएसपी चुनाव आयोग के इस फैसले की निंदा करती है। चुनाव आयोग ने पीएम की रैली के बाद रात 10 बजे से बैन लगाय। चुनाव आयोग पूरी तरह से बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता बीजेपी और संघ की हिंसा फैलाने की रणनीति का जवाब देगी।