Breaking
7 Feb 2025, Fri

लखनऊ, यूपी

यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ एक साथ जमकर हमला बोला है। मायावती ने लखनऊ में दिए गए एक बयान में कहा कि कांग्रेस यूपी में बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रही है। सच तो ये है कि यूपी में बीजेपी व कांग्रेस मिलकर गठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं।

बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार खड़े किए हैं जिनको वोट करने पर बीजेपी को ही फायदा होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें और गठबंदन को वोट करके बीजेपी का सफाया करें।

मायावती ने जारी बयान में दावा किया कि इस बार यूपी में बीजेपी व कांग्रेस का पूरी तरह सफाया होने वाला है। राज्य की जनता गठबंधन के पक्ष में है और सपा-बीएसपी–आरएलडी गठबंधन जीत हासिल करेगा।