लखनऊ, यूपी
उप चुनाव में बीजेपी की हार के बाद लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर बीएसपी ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी को देखते हुए शनिवार को राजधानी लखनऊ में बीएसपी ने राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाया था। इस दौरान मयावती ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है। एक तरफ प्रदेश अध्यक्ष को हटाया गया है तो दूसरी तरफ उन्होंने अपने बाई को पद से हटा दिया।
मायावती ने संगठन में बारी फेरबदल करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव बनाया है। वहीं आरएस कुशवाहा को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मायावती ने अपने भाई आनंद कुमार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से मुक्त कर दिया। ये सारे फैसेल पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया।
माना जा रहा है कि सपा-बीएसपी में गठबंधन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए यह अधिवेशन बुलाया गया था। मायावती ने आगामी चुनावों को लेकर कार्यकर्ताओं को जनाधार और मजबूत करने को कहा है। मोदी सरकार के चार साल पूरे होने के दिन ही राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाकर मायावती ने बीजेपी को 2019 के लोकसभा चुनाव में कड़ी टक्कर देने का संकेत दिया है।
राष्टीय अधिवेशन को संबोधित करने से पहले मीडिया से बात करते हुए बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने मोदी सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। बीजेपी राज का मतलब जंगलराज हो गया है। बीजेपी का सच जनता के सामने आ चुका है।