Breaking
7 Feb 2025, Fri

मायावती के भतीजे ने पहले भाषण में दिखाए ज़ोरदार तेवर

AKASH ANAND FIRST RALLY IN AGRA 1 160419

आगरा, यूपी

मायावती की भाई आनंद के बेटे आकाश की वैसे तो राजनीति में लांचिंग हो चुकी है लेकिन आज पहली बार एक रैली उन्होंने संबोधित किया। उनके तेवर से लगता है कि वो पार्टी की बागडोर संभालने के लिए अपने आप को काफी तैयार कर रहे हैं। दरअसल चुनाव आयोग की पाबंदी के चलते बसपा सुप्रीमो मायावती तो आगरा में गठबंधन की रैली संबोधित नहीं कर सकीं, लेकिन उनके भतीजे आकाश आनंद ने बुआ के लिए पहली बार जनसभा को संबोधित करते हुए जन समर्थन जुटाने का पूरा प्रयास किया।

सपा-बीएसपी-आरएलडी महागठबंधन की रैली में मायावती की जगह उनके भतीजे आकाश आनंद आए। आकाश ने राजनीतिक पारी में पहली बार रैली को संबोधित किया। आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में अभी तक गठबंधन की कोई बड़ी रैली नहीं हुई है। इसी रैली पर काफी कुछ दारोमदार माना जा रहा है।

कौन है आकाश आनंद
आकाश आनंद मायावती के भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। मायावती पहले ही सार्वजनिक मंच से आकाश आनंद को सक्रिय राजनीति में लाने के संकेत दे चुकी थीं। वो अकसर अपने साथ आकाश को रखती है और बड़े कार्यक्रमों में वो दिखाई देते हैं। आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में मंगलवार को आकाश आनंद ने पहली रैली को संबोधित किया।

आकाश ने दिखाया आक्रामक अंदाज
अपने पहले ही भाषण में आकाश आनंद आक्रामक अंदाज में दिखे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय भीम के नारे के साथ की और रैली में आए लोगों को आभार व्यक्त किया। आकाश ने कहा कि मैं आप लोगों के सामने पहली बार आया हूं। क्या आप मेरी बात मानोगे। आकाश आनंद ने अपील करते हुए कहा कि गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताकर सामने वाली की जमानत जब्त कराना है, तभी आप सभी का चुनाव आयोग को सही जवाब होगा। रैली के मंच पर सपा अखिलेश यादव, रालोद मुखिया अजित सिंह और बसपा महासचिव सतीश मिश्रा मौजूद रहे।

मालूम हो कि कोठी मीना बाजार मैदान पर ही मायावती चुनाव रैलियां करती रही हैं, लेकिन यह रैली मायावती के बैगर हुई। चुनाव आयोग ने मायावती के प्रचार करने पर 48 घंटे तक पाबंदी लगाई है। वो मंगलवार सुबह छह बजे से दो दिन तक चुनाव प्रचार नहीं कर पाएंगी।