अलीगढ़, यूपी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण में एएमयू की भूमिका में बोलते हुए राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने सेक्यूलर दलों की दगाबाज़ी पर जमकर निशाना साधा। मौलाना रशादी ने कहा कि एएमयू के छात्रसंघ में वोटों के डीलर नहीं लीडर पैदा होना चाहिए। मालूम हो कि एएमयू में छात्रसंघ में सचिव पद पर मौलाना आमिर रशादी के बेटे हुज़ैफा रशादी हैं।
मौलाना आमिर रशादी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि न हिंदू आतंकवादी है और न ही मुसलमान आतंकवादी है बल्कि यहां की सरकार आतंकवादी है। मौलाना आमिर रशादी ने सपा, बीएसपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाकर वोट तो हासिल कर लेती है लेकिन मुसलमानों के लिए कुछ नहीं करती। उन्होंने कहा कि इस चुनाव सेक्यूलर पार्टियों ने मुसलमानों को उनकी हिस्सेदारी के हिसाब से टिकट नहीं दिया।
मौलाना आमिर रशादी ने कार्यक्रम में मौजूद चंद्रशेखर आज़ाद की जमकर तारीफ की और कहा कि दलित नेता के रूप में चंद्रशेखर आज़ाद बेहतर आवाज़ उठा रहे हैं। ऐसे ही नौजवानों को देश की ज़रूरत है। छात्रसंघ के सचिव हुज़ैफा रशादी ने कहा कि सर सैयद अहमद ने 150 सौ पहले ही ये अहसास कर लिया था कि इस यूनिवर्सिटी का कयाम क्यों ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि आज दुनियाभर में यहां से पढ़े छात्र अपने इल्म का डंका बजवा रहे हैं।
कार्यक्रम को पीस पार्टी के अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अयूब, मुस्लिम लीग के मो सुलेमान, प्रदीप रनवाल, अलूर साहनवाज़ ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज़ और संचालन हुज़ैफा रशादी ने किया। कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का स्वागत एक धन्यवाद हमज़ा सुफियान ने किया। इससे पहले सभी मेहमानों और खासतौर पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद का भव्य स्वागत किया गया।