Breaking
12 Oct 2024, Sat

लंदन: नमाज़ियों पर आतंकी हमला, आरोपी बोला- सभी मुस्लिमों को मार दुंगा

लंदन, ब्रिटेन  

लंदन में भीड़भाड़ वाले इलाके में एक तेज़ रफ्तार कार ने मस्जिद के नजदीक सड़क पर चल रहे नमाज़ियों पर चढ़ गई। इस हादसे  में कई लोगों के हताहत होने की ख़बर है। इस मामले में मेट्रोपॉलिटिन पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है। ये हादसा लंदन के फिन्सबरी पार्क इलाके की सेवन सिस्टर्स रोड का पर हुआ। इतवार की देर रात हुए इस हादसे के बाद 10 से ज़्यादा लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है और एक की मौत हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चौंका देने वाली बात है कि आरोपी चीख रहा था कि मैं शब मुस्लिमों को मार दूंगा।

पुलिस कर रही है जांच
लंदन पुलिस इस मामले को बड़ी घटना मान कर चल रही है। पुलिस ने इसे अभी तक आतंकी हमला नहीं बताया है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पुलिस को रविवार देर रात 12 बजकर 20 मिनट पर सेवन सिस्टर्स रोड पर मस्जिद के पास लोगों पर एक गाड़ी के चढ़ने की खबर मिली।

कैसे घटना को अंजाम दिया
लंदन के भीड़-भाड़ वाले फिन्सबरी इलाके में करीब 100 से ज्यादा लोग मौजूद थे। एक स्थानीय शख्स ने कहा कि जैसे ही लोग मस्जिद से निकल रहे थे, कार उनके ऊपर चढ़ गई। लोगों ने दौड़ना शुरू कर दिया और उन्हें समझ नहीं आ रहा था आखिर ये हो क्या रहा है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए। कार चलाने वाला मुसलमानों के खिलाफ चिल्ला रहा था और उन्हों मार देने की बात कर रहा था।

चश्मदीद का बयान
एक चश्मदीद ने बताया कि वो पल बेहद खौफनाक था। जब कार लोगों को कुचल रही थी, उस वक्त भागो-भागो चीखा जा रहा था। उसने कहा कि वो काफी डर गया था क्योंकि उसके पास कई लोग बुरी तरह जख्मी पड़े थे। एक दूसरे चश्मदीद ने बताया कि वो कैफे में बैठा हुआ था और उसका कजिन बाहर घायल हो गया, वो अब हॉस्पिटल में है। एक महिला ने बीबीसी को बताया कि उसने खिड़की से बाहर देखा कि लोग इधर-उधर जमीन पर पड़े हुए थे और लगातार दर्द से चीख रहे थे।