Breaking
18 Jan 2025, Sat

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहली बार जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। बनर्जी ने कहा है कि जिस तरह से आर्टिकल 370 हटाया गया वो गलत है।

ममता बनर्जी ने जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को लेकर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्या उन्हें ये जानने का हक नहीं है कि जम्मू कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्री (फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती) कहां हैं।

पश्चिम बंगाल की पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं आर्टिकल 370 के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं करना चाहती, लेकिन इसे खत्म करने की प्रक्रिया गलत थी। क्या मुझे जम्मू-कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को कहां रखा गया है, ये जानने का अधिकार नहीं है? वे लोगों द्वारा चुने गए थे।’

पिछले 8-10 दिनों से, देश में कोई नहीं जानता कि वे कहां हैं? अगर आज मैं यह सवाल करती हूं, तो क्या मुझे सीबीआई या ईडी गिरफ्तार कर लेगी? मैं अब भी मानती हूं कि सभी पक्षों से इस मुद्दे पर चर्चा करके शांतिपूर्ण बातचीत की जा सकती थी।

ममता बनर्जी ने कहा, ‘जिस दिन ये सब हुआ, उससे एक दिन पहले एक पूर्व मुख्यमंत्री ने मुझे फोन किया था। उन्होंने मुझसे कहा कि हम बहुत डरे हुए हैं, अगर हम किसी समस्या में फंसते हैं, तो क्या आप हमारे साथ खड़े होंगे? ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए खड़ी नहीं हो सकी। हालांकि, शारीरिक तौर पर ऐसा नहीं हुआ, लेकिन मन से मैं हमेशा उनके साथ हूं।’

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद हिरासत में ले लिया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला अपने आवास पर नजरबंद हैं, उनके बेटे और पार्टी के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला हरि निवास पैलेस में हैं। जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पार्टी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती चश्मे शाही हट में हैं।

By #AARECH