Breaking
8 Oct 2024, Tue

कोरोना काे लेकर महाराष्ट्र सरकार ने 4 शहरों को किया लॉकडाउन, ये दुकानें खुली रहेंगी

UDDHAV THACKERAY ATTACK ON BJP SAID I WOULD NOT BE CM IF BJP KEEPS THE PROMISE 1 030220

मुंबई

भारत में कोरोना वायरस से तेजी से फैल रहा है। इस बीच उद्धव सरकार ने कोरोना वायरस को देखते हुए बड़ा निर्णय करते हुए चार शहरों पर लॉकउाउन कर दिया है। इनमें चार शहर पुणे, पिम्परी, चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय किया है।

इन शहरों में सबकुछ 31 मार्च तक बंद रहने का निर्देश दिया है। उद्धव सरकार का कहना है कि लॉकडाउन से घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सभी आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। इन चारों शहरों के सरकारी दफ्तरों में सिर्फ 25 कर्मचारी काम करेंगे।

खाने और राशन की दुकानें खुली रहेंगी….

इन शहरों में खानपान यानी राशन की दुकाने खुलती रहेंगी। इसलिए ज्यादा पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि रोजाना उपयोग के काम में आने वाली सभी दुकानें खुली रहेंगी।

बताया जा रहा है कि ऐहतियातन यह कदम उठाया गया है, क्योंकि जितने कम लोग इकठ्ठा होंगे, उतनी ही सतर्कता बढ़ेगी और संक्रमण का खतरा कम रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाएं पहले की तरह जारी रहेंगे, जबकि बाकी चीजें बंद रहेंगी।

मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेनें चलती रहेंगी। यह देखने को मिला है कि पिछले कुछ दिनों से लोकल ट्रेनों में बहुत कम लोग सफर कर रहे हैं।

By #AARECH