Breaking
6 Oct 2024, Sun

महंत ने दी मुस्लिम बहू-बेटियों से रेप की धमकी, महिला आयोग ने कहा- तुरंत गिरफ्तार करे पुलिस

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस से उस महंत को गिरफ्तार करने को कहा, जिन्होंने कथित तौर पर एक समुदाय की बहू-बेटियों को घर से उठाकर रेप की धमकी दी है। वीडियो सामने आने के बाद जहां पुलिस ने जांच की बात कही है तो वहीं महिला आयोग ने कहा कि पुलिस मूक दर्शक नहीं हो सकती है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं।

सोशल मीडिया पर महंत बजरंग दास मुनि का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह मुस्लिम महिलाओं से रेप की धमकी देते दिख रहे हैं। इस वीडियो में वह कहते हैं कि यदि किसी हिंदू लड़की को छेड़ा गया तो वह उनकी (मुस्लिम) बहू-बेटियों को घर से उठाकर रेप करेंगे। सीतापुर के खैराबाद में महर्षि श्री लक्ष्मण दास उदासिन आश्रम के महंत का यह वीडियो 2 अप्रैल का बताया जा रहा है। एक अन्य वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जब महंत ने यह भड़काऊ भाषण दिया, कुछ पुलिसकर्मी भी साथ खड़े थे।

एनसीडब्ल्यू ने एक बयान में कहा कि इसने संत की भड़काऊ भाषण को गंभीरता से लिया है और कठोरतम शब्दों में निंदी की जाती है।” महिला आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने यूपी के डीजीपी को लेटर लिखा और तुरंत हस्तक्षेप करते हुए बजरंग दास के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। महिला अधिकार पैनल ने जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।