नई दिल्ली
बाहुबली नेता और पूर्व सांसद अतीक अहमद को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले पर सुनवाई को दौरान उनको नैनी जेल में शिफ्ट करने पर कड़ी नाराज़गी जताई है। कोर्ट ने बाहुबली माफिया अतीक अहमद को नैनी जेल से गुजरात में किसी जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इसके साथ ही कारोबारी मोहित को अतीक अहमद द्वारा जेल में पीटने की जांच सीबीआई को सोंप दी है।
इससे पहले माफिया अतीक अहमद अभी शनिवार को ही बरेली जेल से नैनी जेल शिफ्ट किए गए थे। दरअसल यूपी सरकार ने उन्हें नैनी जेल में शिफ्ट करने के लिए चुनाव आयोग से मंजूरी मांगी थी। मंजूरी मिलने के बाद शासन ने बरेली जेल से उनका ट्रांसफर नैनी सेंट्रल जेल कर दिया था। प्रशासन ने उन्हें भारी सुरक्षा के बीच शिफ्ट किया था।
माफिया अतीक के नैनी जेल में पहुंचने से पहले ही दर्जनों की संख्या में लग्जरी गाड़ियां वहां मौजूद थीं। दरअसल ये इलाका उनका क्षेत्र रहा है। पुलिस के भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच अतीक के लोग भी बरेली से लगातार उनके आसपास थे। नैनी जेल आते ही जेल के अंदर उनसे मिलने-जुलने वालों की काफी भीड़ देखी जा रही थी।
इलाहाबाद और फूलपुर की संसदीय सीट पर अतीक के सियासी रसूख के चलते योगी सरकार ने उनका नैनी जेल में ट्रांसफर आदेश जारी किया था। कहा जा रहा है कि वह इन दोनों सीट में से किसी एक सीट पर चुनाव लड़ेंगे। उनके चुनाव लड़ने से सपा बीएसपी गठबंधन को नुकसान और बीजेपी को फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी। वहीं दूसरी तरफ वो जिस सीट से चुनाव न लड़ते उसमें वो गठबंधन के खिलाफ वोट देने के लिए अपना मैसेज देते। अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद योगी सरकार के साथ अतीक अहमद की तैयारियों पर सवालिया निशान लग गए हैं।