Breaking
8 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

चारबाग व लखनऊ जंक्शन सहित सभी रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाला प्लेटफॉर्म टिकट गुरुवार से महंगा हो जाएगा। दस रुपये में मिलने वाला यह टिकट अब 50 रुपये का मिलेगा। टिकट की दर कोरोना वायरस के चलते फिलहाल 31 मार्च तक बढ़ाई गई है। कोरोना वायरस से बचाव के क्रम में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम की जा रही है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इसी क्रम में पश्चिम रेलवे के मुम्बई, वडोदरा, अहमदाबाद, रतलाम सहित 250 स्टेशनों पर बुधवार से प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने की तैयारी है।

इसी क्रम में मंगलवार शाम को उत्तर रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडलों में भी प्लेटफॉर्म टिकट बढ़ाने के लिए प्रपोजल तैयार करवाया गया, जिसे बुधवार को अप्रूवल मिल जाएगा और आधी रात यानी गुरुवार से लागू कर दिया जाएगा। इसके बाद यात्रियों को दस रुपये में मिलने वाला प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये में मिलेगा।

पहले चरण में इन स्टेशनों पर लागू होंगी बढ़ी दरें
पहले चरण में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग और वाराणसी स्टेशन पर दर को बढ़ाया जाएगा। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे में लखनऊ जंक्शन, गोरखपुर और गोण्डा स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये के होंगे।

टिकट दर बढ़ने से रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम होगी और कोरोना के संक्रमण की आशंका भी घटेगी। पिछले बाद अप्रैल, 2015 में प्लेटफॉर्म टिकट के दाम पांच रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये किए गए थे।

प्लेटफॉर्म टिकट की दर बढ़ाने का अधिकार अभी तक मंडल रेल प्रबंधकों के पास नहीं था। डीआरएम ने बताया कि मंगलवार को ही डीआरएम इसके लिए अधिकृत किए गए हैं। जिसके बाद प्लेटफॉर्म टिकटों केरेट बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

By #AARECH