Breaking
10 Oct 2024, Thu

भगवान शिव का रुद्राभिषेक, होली, धर्मांतरण के आरोप… राजस्थान के मुस्लिम मंत्री सालेह मोहम्मद की पूरी कहानी

राजस्थान की गहलोत सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद आए दिन चर्चाओं में रहते हैं। कभी भगवान शिव का रुद्राभिषेक करने वाले सालेह मोहम्मद अब होली खेलकर चर्चाओं में आए हैं। इससे उलट राजस्थान विधानसभा के ताजा सत्र में ही मंत्री पर धर्मातरण को बढ़ावा देने के आरोप लग चुके हैं।

होली खेलकर मंत्री बोले- कुछ लोग खत्म करना चाहते हैं भाईचारा
जैसलमेर शहर स्थित व्यास बगेची में मंगलवार रात आयोजित होली स्नेह मिलन समारोह में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री अपने परिवार के लोगों के साथ शामिल हुए। इस दौरान मंत्री ने फूलों से होली खेली। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सालेह मोहम्मद ने कहा कि सरहद के करीब स्थित इस इलाके में हिंदू-मुस्लिम भाईचारा एक मिसाल है और सदियों से हम अपनी साझी विरासत को जीते आए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस भाईचारे को खत्म करना चाहते हैं लेकिन वे कभी इस मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाएंगे।

कभी किया था भगवान शिव का रुद्राभिषेक
मुस्लिम धर्मगुरू के बेटे सालेह मोहम्मद ने गहलोत सरकार में वक्फ एवं अल्पसंख्यक मंत्री बनने के बाद जैसलमेर जिले के पोकरण शिव मंदिर में ‘रुद्राभिषेक’ किया था। मुस्लिम धर्मगुरू गाजी फकीर के पुत्र सालेह मोहम्मद के हिंदू धर्मस्थलों में पूजा करने की चर्चा प्रदेश भर में रही थी। सालेह मोहम्मद ने पोकरण विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महंत प्रतापपुरी को चुनाव हराया था।