दिल्ली
वामपंथियों और रुबिका लियाकत का काफी समय से छत्तीस का आंकड़ा रहा है। एबीपी न्यूज की वर्तमान एंकर अपने विचारों और अपने जीवनशैली दोनों के लिए काफी विवादों के घेरे में रही हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने फिर से एक ऐसा निर्णय लिया, जिसके कारण वामपंथी और कट्टरपंथी मुसलमान दोनों हाथ धोकर उनके पीछे पड़ गए हैं। परंतु रुबिका ने ऐसा भी क्या किया कि वामपंथी, विशेषकर कट्टरपंथी मुसलमान उनके पीछे पड़ गए हैं?
असल में कुछ ही दिनों पूर्व रुबिका ने कुछ यूं ट्वीट किया था – “एक महिला के पूरी तरह से तैयार होने के बावजूद लोग क्यों सोचते हैं कि उसे ड्राइवर की सीट (गाड़ी चलाने वाली सीट) पर नहीं होना चाहिए। कोई गलती न करें और स्टीयरिंग (गाड़ी को हैंडल करने वाला व्हील) हमेशा अपने हाथ में रखें, चाहें आप तैयार हो या न हों।