BJP नेताओं के भड़काऊ बयान पर 15 दिनों में रिपोर्ट दाखिल करे क्राइम ब्रांच: कोर्ट

LOCAL COURT SEEKS STATUS REPORT ON CONTROVERSIAL SPEECH OF BJP POLITICIANS 1 110220

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। चुनाव प्रचार के दौरान जमकर आरोप-प्रत्यारोप हुए। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता वृंदा करात द्वारा भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और प्रवेश वर्मा के खिलाफ उनके कथित भड़काऊ बयानों के लिए दायर एक शिकायत पर क्राइम ब्रांच को 15 दिनों के अंदर एटीआर यानी कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है।

मुख्य महानगर दंडाधिकारी विशाल पाहुजा ने रिपोर्ट दाखिल करने के लिए क्राइम ब्रांच द्वारा मांगी गई आठ हफ्तों की समय सीमा को खारिज कर दिया और कहा कि मामला संवेदनशील है। मामले की सुनवाई अब 26 फरवरी को सुबह 10 बजे होगी।

जज ने क्राइम ब्रांच को निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई संज्ञेय अपराध नहीं किया गया है तो एक विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करें।

करात ने धार्मिक भावनाएं भड़काने, विश्वास तोड़ने और आपराधिक धमकी देने का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। अनुराग ठाकुर पर आरोप है कि दिल्ली के रिठाला क्षेत्र में रैली को संबोधित करने के दौरान भड़काऊ भाषण दिया था।

आरोप है कि उन्होंने मंच से देश के गद्दारों को… का नारा दिया था। वहीं, प्रवेश वर्मा ने कथित रूप से कहा था कि उनके संसदीय क्षेत्र में जो भी मस्जिदें सरकारी जमीन पर बनी हैं उन्हें खाली करवा देंगे। दोनों ही नेताओं पर चुनाव आयोग ने प्रतिबंध भी लगाए थे।