प्रयागराज, यूपी
प्रयागराज में 24 घंटे के भीतर छह लोगों की हत्या के बाद एसएसपी अतुल शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए डीजीपी ऑफिस लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। उनकी जगह सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को जिले का नया कप्तान बनाया गया है। मालूम हो कि जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था के बाद एसएसपी अतुल शर्मा की कार्यप्रणाली पर पीएनएस ख़बर ने सवाल उठाए थे। इसके बाद शासन की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।
प्रयागराज में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस पस्त नजर आ रही है। संगमनगरी में एक ही दिन में छह लोगों की हत्या से सनसनी फ़ैल गई। धूमनगंज के चौफटका में रास्ते के विवाद में तीन लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। अभी चौफटका ट्रिपल मर्डर से पुलिस उबर भी नहीं पाई थी कि अल्लापुर में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इसके बाद थरवई इलाके में डबल मर्डर से जिले की कानून-व्यवस्था बेपटरी नजर आ रही है।
रविवार देर शाम लालू यादव (35) और अजीत पासी (30) पर चापड़-कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद दोनों को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। इस दौरान दो अन्य युवकों को भी गोली लगी, जिन्हें एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। फ़िलहाल लापरवाही बरतने पर धूमनगंज के एसएसआई तेज बहादुर को निलंबित कर दिया गया है। हत्याकांड से इलाके में तनाव का माहौल है।