Breaking
26 Apr 2025, Sat

‘महात्मा गांधी को गोली मारने वाले खौफ का माहौल पैदा कर रहे हैं’

OWAISI ATTACK RSS ON CREATE TERROR 1 070418

हैदराबाद, तेलांगाना

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आरएसएस का नाम लिए बिना उस पर करारा हमला किया। ओवैसी ने हैदराबाद में शनिवार शाम एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ‘मुल्क में खौफ का माहौल पैदा किया जा रहा है। इस माहौल को पैदा करने में उन लोगों, उन ताकतों की पूरी भूमिका है, जिन्होंने महात्मा गांधी को गोली मारा। जिन्होंने हिंदुस्तान की आज़ादी में हिस्सा नहीं लिया बाल्कि अंग्रेजों का साथ दिया।

मालूम हो कि इससे पहले सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देश का नंबर वन हिंदू आतंकवादी बताया था। उन्होंने एक जनसभा के दौरान कहा था कि ऐसा कहने पर यदि पुलिस नोटिस देती है तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। हमने कभी देश का सौदा नहीं किया था और न ही करेंगे लेकिन पिछले 70 सालों से हमें डराया जा रहा है, पर हम डरने वाले नहीं हैं।

इसके साथ ही ओवैसी ने पीएम मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर मुस्लिमों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मुस्लिमों के साथ अन्याय कर रही है। भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती है कि मुस्लिम मुख्यधारा में शामिल हों।