Breaking
3 Dec 2024, Tue

केरल सरकार ने डॉ कफील को बुलाया, निपाह वायरस पीड़ितों का करेंगे इलाज

DR KAFEEL KHAN TOUR IN LUCKNOW 1 060518

गोरखपुर, यूपी

यूपी के गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 30 बच्चों की जान चली गई थी। इस हादसे के बाद डॉ कफील खान चर्चा में आए थे। उन्हें आठ महीने जेल में रहने के बाद कुछ समय पहले ही हाईकोर्ट से ज़मानत मिली है। डॉ कफील एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वो केरल में फैले निपाह वायरस के मरीज़ों के इलाज़ को लेकर चर्चा में हैं। डॉ कफील केरल जाकर निपाह वायरस की चपेट में आए लोगों की मदद करना चाहते हैं।

डॉ कफील को मदद के लिए खुद केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की तरफ से बुलावा आया है। यह बात सामने आने के बाद से ही बीआरडी अस्पताल से निलंबित चल रहे डॉ कफील के यूपी छोड़ने की बात कही जा रही है। हालांकि डॉ कफील ने यूपी छोड़कर जाने की बात को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब उन्हें पता चला कि निपाह वायरस की चपेट में आने से नर्स सहित 10 लोगों की मौके हो गई है तो वह काफी परेशान हो गए।

डॉ कफील ख़ान ने केरल जाकर मरीज़ों का इलाज करने का एक प्रस्ताव केरल के सीएम पिनरई विजयन को भेजा था। ये प्रस्ताव सीएम को काफी पसंद आया। उन्होंने बताया कि कालीकट मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक उन्हें शाम तक इस संबंध में एक पत्र भेज देंगे। उन्होंने कहा कि, ‘जब मुझे पता चला कि 10 लोगों सहित एक नर्स की केरल में मौत हो गई है तो मैंने सोचा कि उनकी मदद करनी चाहिए। यूपी सरकार ने अभी तक मेरा निलंबन वापस नहीं लिया है। मैंने अस्पताल से संपर्क किया वह आज उसका जवाब देंगे। मैं गोरखपुर छोड़कर नहीं जा रहा हूं। मैं उनकी मदद करके वापस आ जाउंगा।’