Breaking
22 Jan 2025, Wed

तमाम बुराइयों से अपने को अलग रखें मुसलमान: मौलाना मदानी

मदरसा मैमुनतुल बनात हरिहरा की तरक्की के लिए शनिवार की रात को जलसा हुआ। जलसा की शुरूआत कुरान शरीफ की तिलावत से की गई। जलसे में तकरीर देते हुए मौलाना अबू सलफी ने कुरान शरीफ व अल्लाह ताला के बताए मार्ग पर चलने की बात कही। मौलाना मुस्ताक कमाल मदानी ने मुस्लिम भाइयों को शराब ,जुआ, नशीला पदार्थ का सेवन समेत तमाम बुराई से बचने की सलाह दी। मौलाना मोतीउर रहमान ने गरीब व असहाय लोगों की सहायता करने और उससे मिलने वाले नेकी पर तकरीर दी। जलसा में मौलाना करी मसउल आलम, अख्तर आलम आदि ने अपनी तकरीर पेश की। जलसा कमेटी (हरिहारा) के सचिव अब्दुल बसीर, उप सचिव मो. असफाक, अध्यक्ष मो. शाकिर, उपाध्यक्ष आजमल हुसैन, कोषाध्यक्ष मोतिउर रहमान, तैमूर रहमान आदि ने सफल बनाने में सहयोग किया।