Breaking
8 Feb 2025, Sat

कुदरती खूबसूरती के लिए मशहूर जम्मू-कश्मीर में एक दुखद घटना सामने आई है। यहां अनंतनाग जिले के पहलगाम में पर्यटकों से भरी एक नाव पलटने 7 लोग नदी में फंस गए थे। इसी दौरान एक जांबाज कश्मीरी युवक उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया। उसने यात्रियों की जान तो बचा ली, लेकिन खुद पानी के तेज बहाव में बह गया। इस घटना में युवक की मौत हो गई। घटना लिद्दर नदी की बताई जा रही है। मृतक युवक का नाम रऊफ अहमद डार बताया जा रहा है। वह यहां टूरिस्ट गाइड का काम करता था।

घटना गुरुवार (30 मई) की बताई जा रही है। सभी पर्यटक बोटिंग के लिए गए थे लेकिन बहाव तेज होने के कारण नाव पलट गई। नाव में सवार सभी पर्यटक नदी में डूब रहे थे, ऐसे में अपनी जान की परवाह किए बिना उनका टूरिस्ट गाइड रऊफ उन्हें बचाने के लिए नदी में कूद गया। किसी तरह उसने सभी पर्यटकों की जान तो बचा ली लेकिन अपनी जान नहीं बचा सका और नदी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई।

अगले दिन नदी में मिली लाशः घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रेस्क्यू फोर्स) की टीम मौके पर पहुंची और डार को ढूंढने का काम शुरू किया गया। स्थानीय लोगों और पुलिस टीम ने भी बचाव कार्य में एसडीआरएफ टीम की मदद की। यह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी रात चला। शुक्रवार (31 मई) की सुबह डार के शव को भवानी ब्रिज से बरामद किया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

रऊफ को मरणोपरांत मिलेगा सम्मानः अनंतनाग के डिप्टी कमिश्नर खालिद जहांगीर ने कहा, ‘हमने रऊफ को बहादुरी के लिए सम्मानित करने का फैसला लिया गया है। सम्मान के लिए रऊफ के नाम की सिफारिश की गई है। बता दें जिस नाव में डार और अन्य पर्यटक सवार थे उसमें दो विदेशी भी शामिल थे।’

By #AARECH