कर्नाटक में हिजाब पहनकर स्कूल कॉलेज में एंट्री का विवाद गहराता जा रहा है। मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। इस बीच एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मुस्लिम छात्रा स्कूटी खड़ी करके कॉलेज की तरफ जाने लगती है, लेकिन इस बीच कुछ लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए आगे आ जाते हैं।
छात्रा भी लड़कों को देखने के बाद नारेबाजी करती है। अब इसको लेकर उत्तर प्रदेश की सियासत भी गरमा गई है। यूपी जहां एक तरफ चुनाव होने जा रहे हैं, वहीं इसे राजनीतिक दल भी जोर-शोर से उठा रहे हैं। जमीयत उलेमा ए हिंद (महमूद गुट) के राष्ट्रीय अध्य्क्ष मौलाना महमूद मदनी ने कर्नाटक के महात्मा गांधी कॉलेज उडुपी की बीबी मुस्कान खान को पांच लाख रुपये के इनाम में देने की घोषणा की है।